पवार की भाजपा विरोधी मोर्चे में शामिल होने की अपील पर उद्धव के बयान से बढ़ी सरगर्मी

Tuesday, Jun 12, 2018 - 01:02 AM (IST)

मुंबईः वर्ष 2019 के आम चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए साझा मंच बनाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ आने की एनसीपी प्रमुख शरद यादव की अपील के अगले दिन यानि सोमवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह देखेंगे।

लेकिन, जब खबरिया चैनलों ने यह खबर दिखाई कि ‘‘ ठाकरे ने संकेत दिया है कि वह महागठबंधन में शामिल होने की पवार की पेशकश पर विचार करेंगे’’ तब शिवसेना प्रमुख ने रात में स्पष्टीकरण जारी किया कि उन्होंने संवाददाताओं से छुटकारा पाने के लिए हल्के अंदाज में ऐसा कह दिया। ठाकरे ने उनसे जुड़ी इन खबरों को ‘ पूरी तरह झूठ ’ करार दिया।

शिवसेना ने ठाकरे के हवाले से जारी बयान में कहा, ‘‘ कुछ निजी खबरियां चैनलों ने मेरी टिप्पणी को बढ़ा - चढ़ाकर पेश किया।’’

Yaspal

Advertising