UBER कैब बुक कराना शख्स को पड़ा महंगा, 45 किमी की यात्रा की बजाय 147.39 किमी का थमया 3,000 रुपए का बिल

Wednesday, Aug 17, 2022 - 04:02 PM (IST)

नोएडाः उबर कैब एक बार फिर से विवादों में है। एक शख्स ने दावा किया है कि उबर ने दिल्ली एयरपोर्ट से उसके घर तक की 45 किलोमीटर की राइड के लिए कंपनी ने उससे 2,935 रुपए चार्ज किए। शख्स का दावा है कि कैब ड्राइवर ने 45 किलोमीटर की राइड के लिए 147.39 किलोमीटर का बिल दिखाया गया जिसमें पिकअप व ड्रॉप लोकेशन गलत लिखा था। 

दरअसल, इस  शख्स ने दिल्ली हवाई अड्डे (टर्मिनल 2) से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अपने घर तक के लिए उबर कैब को बुक किया था यह सफर करीब   45 किमी का है जब वह घर पहुंचा तो उससे 147.39 किलोमीटर का बिल दिखा कर 3,000 रुपये वसूल किए गए। शख्स ने दावा किया कि 45 किमी के हिसाब से  वास्तविक उबर बुकिंग राशि 1,143 रुपये थी।

वहीं अधिक बिल वसूल करने पर शख्स ने ट्विटर पर इसकी शिकायत उबर कंपनी से भी की। शख्स ने ट्वीट कर अपनी शिकायत में लिखा, 'आपने मेरे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा, उबर इंडिया। 5 अगस्त को दिल्ली हवाई अड्डे के टी-2 से मेरे घर नोएडा (लगभग 45 किलोमीटर) तक कैब के लिए 2,935 रुपये का भुगतान करना पड़ा। मुझे 147.39 किलोमीटर के लिए बिल किया गया था। मैंने एक घंटे से भी कम समय में कवर किया!' उसने यह भी कहा कि "पिक-अप और ड्रॉप स्थान भी गलत हैं! कृपया इस गड़बड़ी को हल करें और अतिरिक्त राशि वापस करें। 

Anu Malhotra

Advertising