Uber ने टॉप एग्जीक्यूटिव को जॉब से नि‍काला, कंपनी से छुपाए थे यौन शोषण के आरोप

Tuesday, Feb 28, 2017 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्लीः कैब कंपनी उबर ने अपने सीनि‍यर एग्जीक्यूटिव अमि‍त सिंघल को जॉब छोड़ने के लि‍ए कहा है। यौन शोषण की जानकारी नहीं देने और इस गंभीर मुद्दे को दबाए रखने के आरोप में अमि‍त सिंघल के खिलाफ ये बड़ा फैसला लिया गया है। यह कदम ऐसे वक्‍त पर उठाया गया है, जब उबर खुद अपने ऑर्गनाइजेशन में इस तरह के आरोपों की जांच कर रही है। उबर के प्रवक्ता ने बताया कि उन पर पुरानी कंपनी अल्फाबेट इंक (गूगल) में यौन शोषण के आरोप लगे थे लेकिन उन्होंने यहां ज्वाइन करने को दौरान इस बात को छुपाए रखा।

अमित सिंघल ने उबर टेक्नोलॉजी में बतौर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जनवरी में ज्वाइन किया था लेकिन एक अंग्रेजी वेबसाइट ने उनके ऊपर लगे आरोपों को उजागर कर दिया, जिसके बाद से ही वे नजर में आ गए। उबर ने बीते हफ्ते में ही अमेरि‍की के पूर्व अटॉर्नी जनरल एरि‍क होल्‍डर को अप्वाइंट कि‍या था। होल्डर को कंपनी में महि‍लाओं की ओर से कि‍ए गए दावों का रि‍व्‍यू करने के लि‍ए लाया गया था।  उबर के सीईओ ट्राविस कलानिक ने सोमवार को सीनि‍यर वाइस प्रेसि‍डेंट ऑफ इंजीनि‍यरिंग अमि‍त सिंघल को रिजाइन देने के लि‍ए कहा। एक टेक्‍नोलॉजी न्‍यूज वेबसाइट 'रीकोड' ने उबर को बताया था कि अमि‍त पर उनकी पुरानी कंपनी में हैरेसमेंट का आरोप लग चुका है।

Advertising