रेलवे का U-Turn, मसाज योजना को लिया वापस

Saturday, Jun 15, 2019 - 08:44 PM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों के लिए मसाज सेवा देने की अपनी योजना को शनिवार को रद्द कर दिया। इससे पहले भाजपा के एक सांसद ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर प्रस्ताव पर आपत्ति जतायी थी।

इंदौर के नवनिर्वाचित सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि महिला यात्रियों की उपस्थिति में यात्रियों को मसाज सेवाएं मुहैया कराना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।

रेलवे ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि इंदौर से शुरू होने वाली 39 ट्रेनों के यात्रियों को सिर, गर्दन और पैरों की मालिश की सुविधा प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव को वापस ले लिया गया है।

बयान में कहा गया है कि इंदौर से शुरू होने वाली ट्रेनों में मसाज सेवाओं को प्रस्ताव पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा शुरू किया गया था। जैसे ही यह प्रस्ताव पश्चिम रेलवे के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया, यह प्रस्ताव वापस लेने का फैसला किया गया।

Yaspal

Advertising