'शराब की होम डिलवरी' पर फडणवीस सरकार का यू-टर्न

Sunday, Oct 14, 2018 - 08:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार ने शराब की होम डिलवरी गेमचेंजर योजना पर भारी आलोचना के बाद यू-टर्न ले लिया है। रविवार को सरकार ने योजना बनने से पहले ही इस पर रोक लगा दी है। इससे पहले राज्य सरकार ने ड्रंकन-ड्राइव के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए शराब की होम डिलवरी की योजना की घोषणा की थी।

महाराष्ट्र में अगर ये योजना अमल में आ जाती तो ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन जाता। राज्य के उत्पाद शुल्क मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे गेमचेंजर होने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि योजना के जरिए ड्रंकन एंड ड्राइव के मामलों पर लगाम लगेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जैसे ई-कॉमर्स कंपनियां काम करती हैं, ईसी तरह शराब की होम डिलवरी भी कराई जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब की होम डिलवरी के लिए आधार कार्ड भी जरूरी बताया जा रहा था। राज्य मंत्री ने कहा था, कि जिस तरह लोगों को ग्रॉसरी और बाकी चीजें घर पर पहुंचाई जाती हैं, उसी तरीके से घर पर शराब भी मिला करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना में यह भी सुनिश्चित किया जाना था कि शराब पीने वाले की न्यूनतम आयु पर खरे उतरते हैं या नहीं। 
 

Yaspal

Advertising