जम्मू कश्मीर में लश्कर के दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने किया आत्मसमर्पण

Tuesday, Dec 22, 2020 - 12:47 PM (IST)


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों ने मंगलवार को एक तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के तांगदूना गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तड़के गांव की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया।

 

उन्होंने बताया कि इलाके में छिपे आतंकवादियों से संपर्क किया गया और उनके परिवार तथा सुरक्षा बलों ने उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील की। अधिकारियों ने बताया,"दोनों आतंकवादियों ने हथियार छोड़कर सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने दो हथगोले और दो पिस्तौल भी सौंप दिए।" आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादियों की पहचान यावर वागी और आमिर मीर के तौर पर हुई है।
 

Monika Jamwal

Advertising