गरीबी ने छीन ली एक और जिंदगी, भूख से तड़प-तड़पकर दो साल की मासूम की मौत

Wednesday, Mar 21, 2018 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आए दिन भूख से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश  के भिंड जिले सामने आई है जहां भूख और गरीबी से संघर्ष कर रही दो साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची ​के पिता का आरोप है कि उसे काम से हटा दिया था, मजदूरी न मिलने के कारण वह अपने ​परिवार को खाना नहीं खिला पाया। 2 दिन भूखा रहने के बाद उसकी बेटी की तड़प तड़प कर मौत हो गई। 

वहीं बच्ची की भूख से हुई मौत की खबर को सुनकर स्थानीय अधिकारी भुखमरी झेल रहे मजदूर के घर पहुंचे और 10 हजार रुपए की सहायता का चेेेक दिया। जानकारी के अनुसार शिवपुरी के पिछोर धर्मपुरा गांव से 11 आदिवासी परिवार सरसों की फसल कटवाने मजदूरी पर बुलाए गए। फसल कटवाने के बाद इन परिवारों को मजदूरी नहीं दी गई। कल्याण सिंह ने बताया कि वह कई दिन मजदूरी करने गया लेकिन ठेकेदार नेे उसे पैसे नहीं दिए। काम न मिलने और पैसा नहीं होने से वह अपने परिवार के लिए खाने का इंतजाम भी नहीं कर पाया। भूखी होने के कारण उसकी दो साल की बेटी की हालत बिगड़ने लगी। पीड़ित के पास अपने बच्ची का इलाज करवाने के पैसे नहीं थे भी और भूख से तड़पती बच्ची ने दम तोड़ दिया।

रविवार को कल्याण अपनी बीमार बेटी को लेकर कलेक्टर कार्यालय भी गया लेकिन छुट्टी होने के कारण वहां उसे कोई नहीं मिला। सूचना मिलते ही कलेक्टर ने एसडीएम को पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए भेजा। भिंड के एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि उन्होंने बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। 
 

Punjab Kesari

Advertising