तमिलनाडु में नदी के किनारे से मिले दो हजार आधार कार्ड

Friday, May 17, 2019 - 07:15 PM (IST)

तंजावुरः तमिलनाडु के तंजावुर जिले में मुल्लियारू नदी के किनारे करीब दो हजार आधार कार्ड मिले हैं। राजस्व अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि इन आधार कार्डों को संबंधित डाक कर्मी कथित रूप से उचित लोगों तक नहीं पहुंचा पाए थे।

उन्होंने कहा कि तिरुतुरापुंडी के कुछ स्थानीय लोगों को इनमें अपने आधार कार्ड मिले हैं। जूट के थैलों में भरे आधार कार्ड नदी किनारे खेल रहे बच्चों को मिले थे। इसके बाद राजस्व अधिकारी उस स्थान पर पहुंचे और कार्ड बरामद किये।

अधिकारी ने कहा कि इनकी छपाई दो साल पहले हुई होगी। पुलिस ने कहा कि ग्रामीण प्रशासन अधिकारी की शिकायत पर इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

Yaspal

Advertising