कोटा में गिरी दो मंजिला इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Saturday, Apr 14, 2018 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कोटा में शनिवार को अचानक एक होटल की दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई जिसमें कई लोग दब गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं बिल्डिंग के नीचे अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम के कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हुये है। 

पुलिस के अनुसार इस होटल की इमारत काफी पुरानी थी जिस कारण वह गिर गई, इसमें दबे लोगों में से चार को निकाल लिया गया। इनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मलबे से निकाले गये गोपाल राय ने बताया कि अभी भी कई लोग बिल्डिंग के नीचे दबे हुये हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। आसपास की इमारतों को तुरंत खाली करवा दिया गया। वहीं कोटा रेंज आईजी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मलवे को हटाने की कोशिश की जा रही है। 
 

vasudha

Advertising