पसरा मातम: कपड़े धोते वक्त तालाब में डूबीं दो सगी बहनें, अनाथ हुईं छोटी बहनें, मां का पहले ही हो चुका था निधन

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 10:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। जावर थाना क्षेत्र के भकराड़ा गांव में कपड़े धोने गईं दो सगी बहनों की तालाब में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में न केवल एक परिवार का सहारा छिन गया बल्कि दो छोटी बहनें भी अनाथ हो गईं।

कैसे हुआ हादसा?

ग्रामीणों के अनुसार शिवानी और सपना नाम की दोनों बहनें रोज की तरह गांव के पास स्थित तालाब पर कपड़े धोने गई थीं। इसी दौरान वे अचानक फिसलकर गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। उनकी दो छोटी बहनें भी वहीं मौजूद थीं जिन्होंने अपनी आंखों के सामने इस दर्दनाक मंजर को देखा। रोते हुए वे घर भागीं और अपनी दादी को घटना की जानकारी दी। जब तक परिजन और ग्रामीण तालाब पर पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: Stray Dogs: आवारा कुत्तों को लेकर नई गाइडलाइन जारी, अब किसी भी जगह नहीं... निगम तय करेगा कहां डालना है कुत्तों को खाना

सूचना मिलते ही जावर पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई राजेंद्र राठौर ने बताया कि दोनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जावर अस्पताल लाया गया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

पहले से ही दुखों का पहाड़ झेल रहा था परिवार

यह हादसा उस परिवार पर टूटा है जो पहले से ही त्रासदी झेल रहा था। तीन साल पहले इन चारों बहनों की मां का निधन हो गया था। इसके बाद घर की पूरी जिम्मेदारी बड़ी बहनों शिवानी और सपना के कंधों पर थी। वे ही अपनी दो छोटी बहनों की देखभाल करती थीं। अब उनकी मौत से पूरा परिवार टूट गया है।

यह भी पढ़ें: नर शार्क 'संबंध' बनाने के लिए मादा को ऐसे करते हैं मजबूर? स्टडी ने खोले गहरे राज, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे तालाबों और जलाशयों के पास सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने चेतावनी बोर्ड और बैरिकेडिंग लगाने की मांग की है ताकि बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News