चंडीगढ़ PGI के 2 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

Saturday, Apr 18, 2020 - 12:55 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा मामले चंडीगढ़ में पाए जा रहे हैं। ताजा केस PGI में 2 कर्मचारियों के सामने आए हैं ।जानकारी के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में कार्यरत 2 सेनेटाइजेशन कर्मचारी शुक्रवार को कोरोनो वायरस पॉजीटिव पाए गए। इनमें से एक कर्मी 30 वर्षीय नयागांव निवासी जबकि दूसरा गांव धनास का निवासी बताया जा रहा है। PGIMER के प्रवक्ता डॉ अशोक ने बताया कि दोनों कर्मचारियों में संक्रमण के स्रोत की जांच की जा रही है।

 

बता दें कि अब तक पंजाब में से 206 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं। मोहाली जिले से 56, नवांशहर में 19, पठानकोट से 24, जालंधर से 35, होशियारपुर से 7, मानसा 11, अमृतसर 11, लुधियाना 14 पाज़ेटिव केस, मोगा सुसत से 4, रूपनगर से 3, पटियाला 7, फतहगढ़ साहब, संगरूर और बरनाला से 2-2, फरीदकोट जिले से 3, कपूरथला, फगवाड़ा, गुरदासपुर, मलेरकोटला, फ़िरोज़पुर और श्री मुक्तसर साहिब से 1-1मामला सामने आया है। अब तक पंजाब में से 14 मरीज़ों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन अनुसार अब तक 29 से अधिक मरीज़ ठीक हो चुके हैं, जबकि लुधियाना के कानूनगों की मौत के बाद में पंजाब में कोरोना मृतकों की संख्या 15 हो गई है। 

Tanuja

Advertising