नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो पुलिसर्किमयों की मौत

Monday, Aug 07, 2017 - 12:18 AM (IST)

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के उग्रवाद प्रभावित वन क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस महानिरीक्षक (दुर्ग रेंज) दीपांशु काबरा ने कहा कि यह मुठभेड़ अपराह्न तब हुई जब जिला बल की एक विशेष इकाई गातापार थाना क्षेत्र के जंगल में माओवाद विरोधी अभियान पर थी।

जिला पुलिस के नक्सल विरोधी बल ई-30 की एक टीम भावे गांव के पास जंगल की घेराबंदी कर रही थी तभी उग्रवादियों के एक समूह की ओर से भारी गोलीबारी होने लगी और फिर मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि यह देखकर कि सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया तो उग्रवादी घने जंगल में भाग गए।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा और कांस्टेबल कृष साहू की घटना में मौत हो गई।’’ काबरा ने बताया कि वर्मा की मौके पर मौत हो गई वहीं साहू की सांसें बाद में जंगल से निकाले जाते समय थम गईं। वर्मा 2008 बैच के उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी थे और बलोदा बाजार जिले के पलारी इलाके के रहने वाले थे। 

Advertising