सड़क पर खड़ी बाइक को लेकर दो समुदायों में झगड़ा, 6 लोग घायल

Saturday, Jun 09, 2018 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के गोधरा में यातायात को लेकर दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया, जिसमें 6 लोग घायल हो गए। मामला देर रात शुक्रवार को खादी फलिया इलाके में हुआ। गोधरा बी-मंडल पुलिस थाने के निरीक्षक एम सी संगत्यानी ने बताया कि अलग-अलग समुदाय के दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ और वे एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र से गुजर रहे एक ऑटोरिक्शा चालक ने सड़क पर खड़ी एक बाइक को लेकर आपत्ति जताई। जब उसने बाइक के मालिक को इसे लेकर सड़क से हटाने के लिए कहा तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों समुदायों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। पथराव में दोनों समुदायों के 6 लोग घायल हो गए। हम मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के संबंध में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
 

Yaspal

Advertising