राजस्थान में विधायक बने दो सांसदों ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया

Wednesday, Dec 19, 2018 - 07:19 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए रघु शर्मा और हरीश मीणा ने बुधवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। शर्मा अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद थे। मीणा 2014 के चुनाव में दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए थे, लेकिन हालिया राजस्थान विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले ही वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

केकड़ी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक शर्मा ने कहा, ‘मुझे अब विधायक के रूप में अपने क्षेत्र और राजस्थान के लोगों की सेवा करनी है। ऐसे में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना जरूरी था। मैंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।’ दूसरी तरफ, मीणा ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफे की पुष्टि की। रघु शर्मा इस विधानसभा चुनाव में अजमेर जिले की केकड़ी और मीणा टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। 

shukdev

Advertising