घाटी में सीजफायर के ऐलान के बीच शोपियां में मुठभेड़

Thursday, May 17, 2018 - 11:36 AM (IST)

श्रीनगर : एक ओर जहां कश्मीर घाटी में रमजान के महीने में केंद्र ने सशर्त सीजफायर की घोषणा की हैए वहीं दूसरी ओर बुधवार को आतंकियों द्वारा कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर एक ही दिन में 4 हमलों को अंजाम दिया गया। बुधवार को आतंकियों ने श्रीनगर में दो जबकि दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिले में एक-एक आतंकी वारदात को अंजाम दिया। शोपियां में हुए आतंकी हमले के बाद यहां सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है, जिसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। 


दक्षिण कश्मीर में आतंकी हमले की वारदात शोपियां जिले में हुई।  शोपियां के जामानगरी इलाके में आतंकियों ने सेना की एक पट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की है, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इनकी घेराबंदी कर ली। बता दें कि बुधवार को ही केंद्र सरकार ने कश्मीर में रमजान के महीने के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सशर्त सीजफायर की घोषणा की थी। हालांकि अपने इस फैसले में सरकार ने यह भी कहा था कि भले ही जवानों को कोई नया ऑपरेशन शुरू ना करने के लिए कहा गया होए लेकिन अगर उन पर कोई हमला किया जाता है तो वह इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। 

Punjab Kesari

Advertising