पूर्वी सिंहभूम जिले में दो माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Wednesday, Mar 15, 2017 - 09:18 PM (IST)

जमशेदपुर: आधे दर्जन मामलों में वांछित दो माओवादियों ने वुधवार को पूर्व सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार और वरिष्ठ अधीक्षक अनुप टी मैथ्यू के सामने घाटशीला सब डिविजन में आत्मसमर्पण कर दिया। 

इसकी जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल ने बताया कि बिक्रमपुर गांव का रहनेवाला मोहन उर्फ जारा मुरमु और सुंदर सोरेन ने जिला प्रशासन की ओर से गोरबंधा में आयोजित विकास मेले के दौरान उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि दोनों ही नक्सली 2015 के बिक्रमपुर मुठभेड़ की घटना सहित आधे दर्जन नक्सली मामलों में वांछित थे। 

आत्मसमर्पण करनेवाले दोनों ही नक्सली कान्हू मुंडा नेतृत्व वाले दल के सदस्य थे। पहले मुंडा झारखंड-बंगाल-ओडिशा सीमा के क्षेत्रीय कमेटी का सचिव था और हाल ही में अपने दल के छह सदस्यों के साथ आत्मसमर्पण किया था।  

Advertising