J&K: अमरनाथ यात्रा से पहले सेना के हाथ बड़ी कामयाबी, लश्कर के 2 आतंकी किए ढेर

Sunday, Jun 24, 2018 - 09:24 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ रविवार दोपहर कुलगाम के एक गांव में उस समय शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले एक राष्ट्रीय राजमार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए अभियान चला रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने कुलगाम के क्योइमुह की घेराबंदी करके संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों ने बताया कि बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र से बाहर निकले के सभी मार्गों को बंद कर दिया है। सुरक्षा बल आतंकवादियों की उपस्थिति को लेकर घर-घर जाकर तलाशी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के मद्देनजर घेराव किए गए क्षेत्र के बाहर भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। 

Punjab Kesari

Advertising