आराः पत्रकार सहित 2 लोगों की गाड़ी से रौंदकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Tuesday, Mar 27, 2018 - 01:08 PM (IST)

आराः पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बिहार सरकार सवालों के घेरे में है। भोजपुर जिले में रविवार रात अपराधियों ने एक पत्रकार सहित दो लोगों को गाड़ी से रौंदकर मार डाला। इस मामले में पूर्व मुखिया के पति मोहम्मद हरसू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दी। 

जानकारी के अनुसार, घटना आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी मोड़ के पास की है, जहां पर बाइक सवार दो पत्रकार अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो ने दोनों बाइक सवार पत्रकारों को बुरी तरह से कुचल दिया। इस हादसे में दोनों पत्रकारों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गड़हनी के पूूूर्व मुुखिया मोहम्मद हरसु के खिलाफ खबर लिखे जाने के कारण षडयंत्र के तहत दोनों पत्रकारों की हत्या करवाई गई है।

बता दें कि मरने वालों में गड़हनी थाना के बगवां गांव निवासी व दैनिक भास्कर के प्रखंड रिपोर्टर नवीन निश्चल व उनके साथी विजय सिंह हैं। इनमें नवीन एक हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के लिए कार्य करते थे।
 

Punjab Kesari

Advertising