नशा तस्करों के दो अवैध घरों को किया ध्वस्त

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 08:47 PM (IST)



चंडीगढ़, 8 मार्च:(अर्चना सेठी) नशा विरोधी अभियान ‘युद्ध नशे  विरुद्ध’ के तहत, नशा माफिया के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए, पंजाब पुलिस ने शनिवार को स्थानीय प्रशासन की मदद से फाजिल्का और एसएएस नगर जिलों में दो नशा तस्करों के अवैध रूप से बनाए गए घरों को गिरा दिया।

फाजिल्का के सीड फार्म गांव में ‘बोहड सिंह’ नामक नशा तस्कर के घर को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। इस मौके पर एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपी बोहर सिंह, जिसका घर गिराया गया है, एनडीपीएस एक्ट के तहत 21 आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है।

एसएसपी बराड़ ने आगे चेतावनी दी कि जो भी नशा तस्करी के जरिए संपत्ति अर्जित करेगा, उसकी संपत्ति या तो जब्त कर ली जाएगी या नष्ट कर दी जाएगी।

इसी तरह, एसएएस नगर में, जिला पुलिस ने नगर परिषद खऱड़ के सहयोग से जिले के गांव जंडपुर में पंचायती जमीन (जो अब खऱड़ एमसी का हिस्सा है) पर नशा तस्करों के परिवार द्वारा अवैध रूप से बनाई गई इमारत को ध्वस्त कर दिया। यह ढांचा नशा तस्करों के परिवार के अवैध कब्जे में था, जिन पर विभिन्न धाराओं के तहत कई एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट के तीन और आबकारी कानून के तहत एक मामला शामिल है।

एसएसपी एसएएस नगर दीपक पारिक ने बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम खऱड़ के अनुरोध पर की गई थी, जिसमें अवैध कब्जे हटाने के लिए पुलिस सहायता मांगी गई थी। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी और उसके परिवार के सदस्यों पर 1999 से 2014 तक तीन एनडीपीएस के मामलों सहित कुल सात एफआईआर दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि यह अभियान नगर निगम के अधिकारियों द्वारा चलाया गया था और यह सुनिश्चित किया गया था कि ध्वस्तीकरण का कार्य सुचारू रूप से किया जाए। किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए आवश्यक कर्मचारी तैनात किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News