काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बड़ा हादसा....NDRF, पुलिस कर्मी पहुंचे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 07:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र के येलो जोन में, विशेष रूप से सिल्को गली के माध्यम से प्रवेश द्वार 4 ए की ओर जाने वाले मार्ग पर, देर रात दो घर ढह गए। जिसमें 8 लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं एनडीआरएफ, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉग स्क्वायड सक्रिय रूप से बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

 PunjabKesari

 यह घटना चौक थाना क्षेत्र के खोआ गली में हुई। मलबे में फंसे आठ लोगों में एक पुलिस कांस्टेबल भी था। एनडीआरएफ की टीम ने तीन लोगों को सफलतापूर्वक जीवित बचा लिया, और गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए कबीर चौरा मंडल अस्पताल ले जाया गया।  

PunjabKesari

अब तक कुल पांच लोगों को मलबे से बचाया जा चुका है. बचाव अभियान जारी है और मलबे में फंसे किसी भी शेष व्यक्ति का पता लगाने और उसे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News