पाकिस्तान में आतंकवादियों ने 2 हिंदू व्यापारियों की गोली मारकर की हत्या

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 01:30 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के केच जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने सरेआम दो हिंदू व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हमला सोमवार शाम तुरबत इलाके में हुआ, जिसकी पुष्टि पुलिस ने मंगलवार को की। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब बाजार के पास चार लोगों पर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं। इस हमले में हरि लाल और मोती लाल नामक दो हिंदू व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेरो मल गंभीर रूप से घायल हो गए।  


 
डीआईजी अर्सलान खोकर ने इसे एक लक्षित हमला करार दिया, लेकिन अब तक किसी भी उग्रवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। एक अन्य अधिकारी ने आशंका जताई कि यह घटना व्यापारिक विवाद का परिणाम हो सकती है, क्योंकि मृतक संपन्न व्यापारी थे। आमतौर पर बलूचिस्तान में आतंकवादी समूह सुरक्षा बलों और चीनी नागरिकों को निशाना बनाते हैं, लेकिन अल्पसंख्यकों के खिलाफ इस तरह की हिंसा दुर्लभ मानी जाती है।

 

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया। इसी बीच, बुलेदा इलाके में भी एक अन्य घटना में अज्ञात बंदूकधारियों ने मुहम्मद हयात नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।  गौरतलब है कि बलूचिस्तान लंबे समय से हिंसा और आतंकवाद की चपेट में है, जहां आए दिन हमले होते रहते हैं। इस ताजा घटना से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय में डर का माहौल बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News