केरल: कोरोना वायरस के दो संदिग्ध विदेशी पर्यटक अस्पताल से भागे

Friday, Mar 13, 2020 - 11:21 PM (IST)

अलाप्पुझा: केरल के अलाप्पुझा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस पृथक वार्ड में भर्ती दो विदेशी पर्यटक पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों को कथित रूप से धोखा देकर वहां से फरार हो गए हैं। दोनों को बुखार और खांसी की शिकायत थी। पुलिस ने बताया कि 20-22 साल के दोनों ब्रिटिश पर्यटकों ने जांच के लिए नमूने देने से भी इंकार कर दिया। 

उन्होंने बताया कि पर्यटक बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें पृथक वार्ड में भेजा लेकिन दोनों वहां रहने को तैयार नहीं थे और वहां से भाग गए। अलाप्पुझा के पुलिस अधीक्षक जेम्स जोसेफ ने बताया कि दोनों ने अस्पताल को अपने पासपोर्ट की जानकारी नहीं दी है। वे लोग लंदन से दोहा के रास्ते नौ मार्च को कोच्चि आए थे। जहां उन्होंने एक कथकली नृत्य आयोजन में हिस्सा लिया और अगले दिन अलाप्पुझा गए जहां हाउसबोट पर घूमे और फोर्ट कोच्चि रिसॉर्ट में रुके।

shukdev

Advertising