लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की आज से दो दिवसीय बैठक

Friday, Jan 11, 2019 - 01:36 AM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग ने 11 और 12 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की दो दिवसीय बैठक आहूत की है। 

आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार निर्वाचन सदन में होने वाली बैठक में मतदाता सूचियों, मतदान केन्द्रों और वीवीपीएटी युक्त ईवीएम मशीनों इंतजामों एवं अन्य चुनावी प्रबंधों का जायजा लिया जाएगा। इस दौरान राज्यों में सुरक्षा प्रबंध, दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए किए जाने वाले विशेष इंतजामों, चुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की तैयारियों, मतदाता जागरुकता अभियान एवं मानव संसाधन के इंतजामों का भी जायजा लिया जाएगा। 

बैठक में हाल ही में सम्पन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के अनुभव का लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में उठाने के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आम चुनाव के मद्देनजर अपने राज्य में अब तक की गई तैयारियों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी इस बात की जानकारी देंगे कि आयोग की अपेक्षा के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया को मतदाता हितैषी बनाने, विशेष रुप से दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशिष्ट इंतजामों के तहत क्या उपाय किए गए। 

बैठक में मतदाताओं की सहूलियत के लिए शुरु की गई ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सेवाओं की मौजूदा स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने 16वीं लोकसभा के लिये निर्वाचित सदस्यों के निर्वाचन की अधिसूचना 18 मई 2014 को जारी की थी। इसके मद्देनजर आयोग ने 17वीं लोकसभा के चुनाव के लिए तैयारियां शुरु कर दी है।      

shukdev

Advertising