लश्कर-ए-मुस्तफा के प्रमुख और उसके सहयोगी को कमरा देने के मामले में दो गिरफ्तार

Monday, Feb 08, 2021 - 01:04 PM (IST)

जम्मू: जम्मू में दो अलग-अलग अभियानों में लश्कर-ए-मुस्तफा (एलईएम) के प्रमुख और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद रविवार को पुलिस ने दो मकान मालिकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बिना पुलिस सत्यापन के इन दोनों को कमरे दिये थे। शोपियां जिले के  श्रेणी के आतंकवादी हिदायतुल्लाह मलिक को शनिवार को जम्मू के बाहरी इलाके कुंजवाणी में एक निजी कार से गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसके सहयोगी नजीर अहमद को शहर के बठिंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया। वह भी शोपियां का ही रहने वाला है।

 

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "पुलिस की एक टीम ने मलिक और अहमद की जांच की थी । ये संजवान में क्रमश: नजीर भट्ट और फारुक अहमद के घर में रह रहे थे। दोनों ही मकान मालिकों ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही किराये पर कमरा देने से पहले पुलिस थाने में सत्यापन कराया।"

दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


 

Monika Jamwal

Advertising