अरुणाचल प्रदेश में चीन बॉर्डर से लापता हुए सेना के दो जवान, 29 मई के बाद से कोई सुराग नहीं

Sunday, Jun 12, 2022 - 09:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर तैनात सेना के दो जवानों का पता लगाने के लिए एक गहन तलाशी अभियान जारी है, जो 15 दिनों से अधिक समय से ‘लापता' हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। तेजपुर स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ए एस वालिया ने कहा,‘‘28 मई से अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के अग्रिम इलाकों में तैनात सेना के दो जवानों के लिए गहन तलाशी अभियान जारी है।'' उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की अग्रिम चौकी पर तैनात नायक प्रकाश सिंह और लांस नायक हरेंद्र सिंह के बारे में माना जा रहा है कि वे अपनी चौकी के नजदीक तेजी से बहने वाली नदी में गिर गए।

हवाई टोही और ट्रैकर कुत्तों की मदद सहित तत्काल और व्यापक खोज और बचाव कार्यों के बावजूद, कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पिछले दो सप्ताह से तलाशी अभियान जारी है। रक्षा जनसंपकर् अधिकारी ने कहा,‘‘सेना ने घटना की जांच के लिए कोटर् ऑफ इंक्वायरी बुलाई है।'' उन्होंने कहा कि दोनों जवान उत्तराखंड के रहने वाले हैं, दोनों के परिजनों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना दे दी गई है और उन्हें लगातार सूचित किया जा रहा है।

Yaspal

Advertising