J&K: कुपवाड़ा में हिमस्खलन की चपेट आए सेना के दो जवान, शहीद

Thursday, Nov 07, 2019 - 05:01 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में भारी हिमपात से जुड़ी घटनाओं में गुरुवार को सेना के लिए पोर्टर का काम करने वाले दो व्यक्तियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए पोर्टरों की पहचान मंजूर अहमद और इशाक खान के रूप में हुई है जिनकी मौत कुपवाड़ा जिले में अग्रिम चौकी के पास हिमस्खलन की चपेट में आने से हुई।

विद्युत कर्माचारी की मौत
वहीं एक अन्य घटना में विद्युत विकास विभाग (पीडीडी) के एक कर्मचारी की उस समय मौत हो गई जब वह भारी बर्फबारी की वजह से बाधित बिजली को बहाल करने की कोशिश कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि मंजूर अहमद पीडीडी में निरीक्षक पद पर तैनात थे और उनकी मौत बिजली के खंभे से गिरने की वजह से हुई।



उन्होंने बताया कि श्रीनगर जिला प्रशासन ने पीडीडी कर्मी के परिवार के लिए तुरंत दो लाख रुपए की मुआवजा राशि मंजूर की है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के हबाक इलाके में एक राहगीर की मौत उस समय हो गई जब बर्फ की वजह से चिनार के पेड़ की डाल टूटकर उसके ऊपर गिर गई। इस घटना में एक कैब और ऑटोरिक्शा को भी नुकसान पहुंचा है। 

rajesh kumar

Advertising