सुनो केजरीवाल...सुनो योगी, दिल्ली और UP के मुख्यमंत्रियों के बीच देर रात छिड़ा ट्विटर वॉर; जानिए क्यों हुई बहस
punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 08:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति चरम पर है। ऐसे में सोमवार देर रात यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्विटर पर आपस में भिड़ गए। दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर पर काफी तू-तू...मैं-ंमैं हुई। ये बहस कोरोना के दौरान मची अफरातफरी को लेकर हुई। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने भाषण में कोरोना के देश में फैलाव को लेकर कांग्रेस और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था।
केजरीवाल और योगी आदित्यनाथ में ट्विटर वॉर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पीएम मोदी के भाषण को आधार बनाकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। योगी ने ट्वीट किया, 'केजरीवाल को झूठ बोलने में महारथ हासिल है। जब पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तब केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखा दिया।' यूपी सीएम ने लिखा, 'बिजली-पानी का कनेक्शन काटा व सोते हुए लोगों को उठा-उठा कर बसों से यूपी बॉर्डर पर भेजा गया। अनाउंसमेंट कर कहा गया कि आनंद विहार के लिए बसें जा रही हैं, उससे आगे यूपी-बिहार के लिए बसें मिलेंगी। यूपी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया और उन्हें सुरक्षित वापस लाई।' एक और ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया। आपको मानवताद्रोही कहें या...'
केजरीवाल का जवाब
जवाब में केजरीवाल ने लिखा, 'सुनो योगी, आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।' मामला यही नहीं थमा और कांग्रेस भी इस वॉर में कूद पड़ी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया, सुनो योगी-केजरीवाल, तुम दोनों ये नूरा कुश्ती करके देश को बेवकूफ न बनाओ। सच तो ये है कि जनता की दोनों को कोई फिक्र नहीं। दोनों ही नागपुर वालों के "Arvind Now" और "Yogi Now" हो।
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में क्या कहा था
पीएम मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए। कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आपने बड़ा पाप किया है।' पीएम मोदी ने कहा, ‘इस कोरोना काल में तो कांग्रेस ने हद कर दी। पहली लहर के दौरान देश जब लॉकडाउन का पालन कर रहा था, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) दुनिया भर को सलाह देता था, सारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ कह रहे थे कि जो जहां है वहीं पर रुके। तब कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर श्रमिकों को जाने के लिए मुफ्त टिकट दिया, लोगों को जाने के लिए प्रेरित किया।’ पीएम ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि केविड-19 महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को दिल्ली छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके कारण बिहार, उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़े।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

भाद्रपद महीने की पूर्णिमा पर बन रहा है खास संयोग, ये उपाय करने से पितरों को मिलेगी मुक्ति

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर