ट्विटर ने चुनाव आयोग के नाम से चल रहे फर्जी अकाउंट किए निलंबित

Wednesday, Nov 14, 2018 - 07:41 PM (IST)

नई दिल्लीः चुनाव आयोग के नाम से चल रहे दो फर्जी एकाउंट को ट्विटर ने निलंबित कर दिया है। चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा ट्विटर से ‘सख्त कार्रवाई’ करने की मांग किए जाने के बाद दोनों एकाउंट को निलंबित कर दिया गया। दोनों एकाउंट चुनाव आयोग के नाम पर अलग अलग ट्विटर हैंडल ‘इलेक्शन काम्म’ और ‘दलित फेडरेशन’ से चल रहे थे।



चुनाव आयोग का अपना कोई आधिकारिक ट्विटर एकाउंट नहीं हैं। हालांकि, इन दोनों खातों से अब तक कोई ट्वीट नहीं किया गया था। उनके हजारों फॉलोअर्स थे और चुनाव आयोग को डर था कि वे जनता को गुमराह कर सकते हैं। 

Yaspal

Advertising