पाक राष्ट्रपति अल्वी ने भारत के खिलाफ किया जिहाद का आह्वान, ट्विटर ने भेजा नोटिस (Video)

Monday, Aug 26, 2019 - 03:40 PM (IST)

इस्लामाबादः कश्मीर मुद्दे पर बौखलाया पाकिस्तान अब नीच हरकतों पर उतर आया है । पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अपने ट्विटर पर कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने पाकिस्तानियों से भारतीयों के खिलाफ सोशल मीडिया युद्ध का इस्तेमाल करने की अपील की। इस पोस्ट पर खफा ट्विटर ने आपत्ति जताते हुए राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को नोटिस भेजा है।



इस पर मेजर सुरेंद्र पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पाक राष्ट्रपति @ArifAlvi ने भारत के खिलाफ JIHAD को छेड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने पाकिस्तानियों से भारतीयों के खिलाफ सोशल मीडिया युद्ध का इस्तेमाल करने की अपील की। डॉ. आरिफ अल्वी, आपका कॉल मानवता पर अस्वीकृति है। आप पर शर्म आती है।


वहीं पाक की “मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी  ने कहा कि ट्वीटर ने उनको नोटिस भेजा है और उनके बयान को बेहद खराब स्वाद और  हास्यास्पद बताया है।

 

Tanuja

Advertising