आंध्रप्रदेश की फैक्ट्री में दोबारा गैस रिसाव, 20 मजदूर बीमार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 06:23 PM (IST)

काकीनाडा: आंध्र प्रदेश में काकीनाडा स्थित एक फैक्ट्री में दो दिनों के भीतर दूसरी बार अमोनिया गैस का रिसाव होने से कम से कम 20 मजदूर बीमार हो गए। सूत्रों के अनुसार शहर के कट्टामुरु क्षेत्र के जे थिम्मापुरम गांव के समीप स्थित नेक्कांती समुद्री खाद्य उत्पादन इकाई में दो दिनों के अंदर दूसरी बार अमोनिया गैस का रिसाव होनेे से 20 बीमार हो गए।
 

उन्होंने बताया कि 40 मजदूर जब फैक्ट्री में काम कर रहे थे तभी अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत ही 16 मजदूरों को इलाज के लिए संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि 24 अन्य को एक स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया। इससे पहले गत 24 अक्टूबर की रात को इसी फैक्ट्री में जब 50 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे, तभी वहां अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा था, जिससे कई मजदूर घायल हो गए थे।


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News