देश के 20 और एयरपोर्ट पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगी रोक, 35 पर पहले से है बैन

Tuesday, Sep 03, 2019 - 07:52 PM (IST)

नई दिल्ली : देश के 20 और हवाई अड्डों पर एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक का प्रयोग अब बंद हो गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने मंगलवार को बताया कि उसके द्वारा संचालित 35 हवाई अड्डों पर एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक का प्रयोग पहले ही बंद कर दिया गया था। गत 30 अगस्त से 20 और हवाई अड्डों को इस प्रकार के प्लास्टिक से मुक्त कर दिया गया है। इस प्रकार अब उसके द्वारा संचालित 55 हवाई अड्डों पर इस प्रकार का प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद हो गया है। 


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक देश को एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से मुक्त करने का आह्वान किया है। एएआई ने बताया कि दूसरे चरण के तहत 30 अगस्त से इलाहाबाद, औरंगाबाद, बेलगाम, भुज, डिब्रुगढ़, दीमापुर, गया, गोरखपुर, जबलपुर, जामनगर, जोधपुर, जोरहाट, कांगड़ा, खजुराहो, लेह, राजमुंद्री, राजकोट, सिलचर, सूरत और तुतीकोरीन हवाई अड्डों पर इस प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद हो चुका है। 


पहले चरण के तहत अगरतला, अहमदाबाद, अमृतसर, बागडोगरा, भोपाल, भुवनेश्वर, कालीकट, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयम्बटूर, देहरादून, गोवा, गुवाहाटी, इम्फाल, इंदौर, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मदुरई, मेंगलुरु, पटना, पोटर् ब्लेयर, पुणे, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, उदयपुर, बड़ौदा, वाराणसी, विजयवाड़ा और विशाखपत्तनम् हवाई अड्डों को एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक से मुक्त घोषित किया जा चुका है।
 

shukdev

Advertising