Savings Account: सेविंग अकाउंट को बनाएं सुपर अकाउंट! खाता खुलवाते समय करें ये काम, मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 02:45 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ज्यादातर लोग अपना पैसा सेविंग अकाउंट में इसलिए रखते हैं क्योंकि यह सबसे ज्यादा सुविधाजनक होता हैं। कभी भी पैसे निकाल सकते हैं और लेन-देन बेहद आसान है। लेकिन समस्या यह है कि सेविंग अकाउंट पर ब्याज बहुत कम मिलता है। ऐसे में अक्सर लगता है कि काश यही पैसा अगर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में रखा होता तो कमाई ज्यादा होती। अगर आप खाता खुलवाते समय एक खास फीचर को सक्रिय करा दें, तो आपके सेविंग अकाउंट में जमा रकम पर भी FD जैसी ब्याज दर मिल सकती है। खास बात यह है कि इसके लिए आपको अलग से FD खोलने की भी जरूरत नहीं पड़ती।
ऑटो स्वीप: सेविंग अकाउंट में बैठे-बैठे FD वाला फायदा
बैंकों में मिलने वाली ऑटो स्वीप सुविधा इसी समस्या का समाधान है। यह फीचर आपके सेविंग अकाउंट को लगातार मॉनिटर करता है। जब आपके खाते में बैलेंस एक तय सीमा से अधिक हो जाता है, तो अतिरिक्त रकम अपने आप टर्म डिपॉजिट (FD जैसी जमा) में बदल जाती हैं।
FD के बराबर ब्याज कमाने लगती है।
जरूरत पड़ने पर यह पैसा रिवर्स स्वीप के जरिए तुरंत वापस सेविंग अकाउंट में आ जाता है। इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको FD बनाने, तोड़ने या मैनेज करने की झंझट नहीं झेलनी पड़ती। बैंकों में आमतौर पर FD पर सेविंग अकाउंट की तुलना में लगभग 2-3 गुना ज्यादा ब्याज मिलता है। इसलिए जिन लोगों के खाते में महीने के दौरान कई बार अधिक बैलेंस आता है, उनके लिए ऑटो स्वीप बेहद फायदेमंद है। इससे आपका पैसा सुरक्षित भी रहता है और कमाई भी ज्यादा होती है।
ऑटो स्वीप एक्टिव करने का तरीका
अगर आप चाहते हैं कि आपका सेविंग अकाउंट बिना किसी मेहनत के FD जैसी कमाई करे, तो ऑटो स्वीप सुविधा को एक्टिव कराना जरूरी है। तरीका बेहद आसान है।
बैंक ब्रांच में जाकर एक्टिव कराएं
आप बैंक जाकर बता सकते हैं कि आपके सेविंग अकाउंट में किस राशि से ऊपर की रकम अपने आप टर्म डिपॉजिट में चली जाए। ब्रांच में यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है।
ऑनलाइन बैंकिंग से भी करें सेटिंग
कई बैंक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए भी ऑटो स्वीप चालू करने की सुविधा देते हैं।
लॉगिन करें
➤ अकाउंट सेटिंग्स या डिपॉजिट ऑप्शन में जाएं।
➤ Auto Sweep या Sweep-in Facility को एक्टिव कर दें।
अपनी लिमिट सेट करें
एक बार यह फीचर ऑन हो गया तो आपका एक्स्ट्रा पैसा अपने आप FD में बदलकर अधिक ब्याज देगा और जरूरत पड़ने पर वापस सेविंग अकाउंट में उपलब्ध रहेगा।
कम ब्याज की चिंता खत्म
ऑटो स्वीप सर्विस उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है जो सेविंग अकाउंट की सुरक्षित सुविधा भी चाहते हैं और FD जैसी कमाई भी। बस खाता खुलवाते समय या बाद में यह फीचर एक्टिव कराएं और आपका पैसा अपने आप ज्यादा रिटर्न देने लगेगा वह भी बिना किसी अतिरिक्त प्रक्रिया के।
