कश्मीर पर सपोर्ट के लिए पाक ने तुर्की को दिया ''खतरनाक ईनाम'', दुनिया में मच गई खलबली

Thursday, Oct 24, 2019 - 12:44 PM (IST)

लॉस एंजलिसः तुर्की और पाकिस्‍तान के दोस्ताने से सारी दुनिया वाकिफ है। तुर्की सही-गलत को दरकिनार कर पाकिस्‍तान का साथ निभा रहा है। यहां तक कि मध्‍य एशिया में तुर्की इकलौता राष्‍ट्र था, जिसने कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 मसले पर भारत की खिलाफत व पाकिस्‍तान का खुल कर समर्थन किया। इस बीच तुर्की के परमाणु बम बनाने के ऐलान ने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया है। इससे एक बार फ‍िर पाकिस्‍तान सुर्खियों में है। उम्‍मीद की जा रही है कि परमाणु बम बनाने में पाकिस्‍तान उसकी मदद करेगा।

 वैश्विक राजनीतिक गलियारों में 'खतरनाक ईनाम' की चर्चा
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि परमाणु बम बनाने में तुर्की को मदद पाक की तऱफ से 370 पर सपोर्ट के लिए तुर्की को 'खतरनाक ईनाम' है । तुर्की के परमाणु बम निर्माण की खबर ऐसे समय आई है, जब उत्तर सीरिया में उसके हमले जारी हैं और कुर्दों की ह‍िफाजत को लेकर अमेरिका के साथ सारी दुनिया चिंतित है। वह अमेरिका के गुस्से शिकार भी हो चुका है। ऐसे में अमेरिका की तुर्की के परमाणु बम बनाने की चिंता लाजमी है।

दुनिया में क्यों मची खलबली
तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन के इस बयान के बाद दुनिया में खलबली मच गई है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में अमेरिकी नीतियों पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि अगर अमेरिका तुर्की के हमलों से कुर्दों की रक्षा करने में अक्षम है तो वह कैसे उसको परमाणु बम बनाने से रोक सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है परमाणु संपन्‍न तुर्की मध्‍य एशिया के लिए शांति और स्थिरता के लिए खतरनाक है। पाकिस्‍तान इसलिए भी सवालों के घेरे में है, क्‍योंकि 15 वर्ष पूर्व पाकिस्‍तान के परमाणु तस्‍कर अब्‍दुल कादिर खान ने कहा था कि उसने कुछ देशों को परमाणु तकनीक बेची है। हालांकि, हाल में इस मामले में रूस का भी नाम सामने आया था कि वह तुर्की को परमाणु तकनीक बेच सकता है।

पाकिस्‍तान पर शक की सुई
ऐसे में जब एक बार फ‍िर तुर्की में परमाणु बम बनाने की चर्चा गरम है तो पाकिस्‍तान पर शक की सुई घूमना लाजमी है। बता दें कि तुर्की के राष्‍ट्रपति ने परमाणु बन बनाने की इच्‍छा जाहिर की है। तुर्की की परमाणु बन बनाने तैयारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने यूरेनियम का भंडार जमा किया हुआ है। उसने रिएक्‍टरों पर भी काम करना शुरू कर दिया है। तुर्की की परमाणु बम बनाने वाली कंपनियां अब्‍दुल कादिर खान को यूरोप से परमाणु सामग्रियों को आयात करने में मदद करती है। पाकिस्‍तान पर शंका निराधार नहीं है। इसके पहले भी पाकिस्‍तान पर आरोप है कि उत्तर कोरिया, ईरान और लीबिया को परमाणु तकनीक बेच चुका है और माना जा रहा है कि तुर्की अब चौथा देश होगा।

Tanuja

Advertising