कड़ी सुरक्षा के बीच खूंखार आतंकी टुंडा अदालत में पेश

Friday, Nov 27, 2015 - 07:04 PM (IST)

सोनीपत: सोनीपत में वर्ष 1996 में दो सिलसिलेवार बम धमाके करने के आरोपी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान चार गवाह अदालत में पेश हुए, जिन्होंने टुंडा के खिलाफ गवाही दी। मामले में पांच अन्य गवाह हाजिर नहीं हो सके। मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी को होगी। अब्दुल करीम टुंडा पर सोनीपत में 28 दिसंबर, 196 को बम विस्फोट करने का आरोप है। 
 
उस दिन शाम के समय पहला धमाका बस स्टैंड के पास स्थित तराना सिनेमा के निकट तथा दस मिनट बाद दूसरा धमाका गीता भवन चौक स्थित गुलशन मिष्ठान भंडार के पास हुआ था। धमाके में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों गाजियाबाद निवासी अब्दुल करीम टुंडा और उसके दो साथियों अशोक नगर पिलखुआ निवासी शकील अहमद और अनार वाली गली तेलीवाड़ा, दिल्ली निवासी मोहम्मद आमिर खान उर्फ कामरान को नामजद किया था। पुलिस ने शकील और कामरान को वर्ष 1998 में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन टुंडा घटना के बाद फरार था। 
Advertising