पर्यटकों के लिये कल से बंद हो जाएगा एश्यिा का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन

Saturday, Apr 27, 2019 - 05:12 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर की जावरवन की पहाडिय़ों की गोद में फैले एश्यिा के सबसे बड़े टयूलिप गार्डन को कल यानि कि 28 अप्रैल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा। पर्यटन विभाग ने यह निर्णय लिया है। विभाग के अनुसार गर्मी के कारण फूल कम हो गये हैं और इसलिये बाग को पर्यटकों के लिए इस वर्ष बंद किया जा रहा है। टयूलिप गार्डन से विश्व प्रसिद्ध डल लेक का मनोरम नजारा भी देखने को मिलता है। सात परतों का यह गार्डन कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया था।


इन्दिरा गांधी मेमोरियल टयूलिप गार्डन हर वर्ष दो से तीन महीनों के लिए पर्यटकों के लिए खोला जाता है। इस वर्ष इसे अप्रैल में ही खोला गया था।
 

Monika Jamwal

Advertising