26 अप्रैल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा एश्यिा का सबसे बड़ा टयूलिप गार्डन

Tuesday, Apr 24, 2018 - 08:52 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर में स्थित इन्दिरा गांधी टयूलिप गार्डन 26 अप्रैल को पूरे वर्ष के लिए पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है। एश्यिा का यह सबसे बड़ा गार्डन है और इसे हर वर्ष एक महीने के लिए पर्यटकों के लिए खोला जाता है। इस वर्ष इसे 25 मार्च को खोला गया था। इस गार्डन में विभिन्न तरह के 12 लाख के करीब टयूलिप के फूल लगाए गए थे। 


जाबरवन की पहाडिय़ों की गोद में बनाया गया यह पार्क अपने आप में खूबसूरती की मिसाल है। इसकी देखरेख फलोरिकल्चर विभाग करता है। हर वर्ष टयूलिप गार्डन की सुन्दरता को निहारने के लिए डेढ लाख के करीब पर्यटक पहुंचते हैं। विभाग द्वारा यहां कश्मीर फेसटिवल का आयोजन भी किया जाता है।
 

Monika Jamwal

Advertising