सिंचाई के लिए ट्यूबवेलों को शुरू किया जाए, चेक डैम बनाने की मांग

Thursday, Feb 18, 2021 - 03:23 PM (IST)

कठुआ :  सीमांत गांव की समस्याओं को जानने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर रंजीत सिंह द्वारा सीमांत इलाकों का दौरा किया गया। चंद्रे चक जीरो लाइन पर आयोजित बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने सिंह का स्वागत भी किया। उनके साथ अशोक जसरोटिया, गट्ठी सिंह, मदन लाल, राधे श्याम, कैप्टन सुभाष शर्मा, प्रवीण शर्मा, काका शर्मा, विशाल शर्मा भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि स्थानीय नेताओं के प्रयासों से रिजर्वेशन का लाभ तो सीमांत लोगों को मिल रहा है लेकिन इसके साथ अन्य कई समस्याओं के समाधान को प्रयास किए जाएं।

 

उन्होंने कहा कि अब तरनाह और बेई नाले पर चेक डैम बनाए जाते हैं तो इससे कुंथल से मनियारी तक हजारों एकड़ भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा। उन्होंने सिंचाई के लिए दो करोल माथरियाल, एक चक चंगा और एक कडियाला में बनाए गए ट्यूबवेल को भी शुरू करने की मांग की। ठाकुर रंजीत सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार सीमांतवासियों की समस्याओं के समाधान को गंभीर है। जो समस्याएं लोगों को आ रही हैं उनके समाधान को प्रयास किए जाएंगे। 
--------------- 
 

Monika Jamwal

Advertising