जिला परिषद् अध्यक्ष ने पुरमंडल में टयूबवेल का काम शुरू करवाया

Saturday, Mar 06, 2021 - 04:41 PM (IST)

साम्बा,  : जिला विकास परिषद् (डीडीसी) के अध्यक्ष केशव दत्त ने शनिवार को पुरमण्डल का दौरा किया और पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए एक टयूबवेल का काम शुरू करवाया। इस दौरान पुरमंडल के डीडीसी सदस्य अवतार सिंह व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। जिला परिषद अध्यक्ष केशव दत्त ने विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात रिबन काट कर टयूबवेल की खुदाई का काम शुरू करवाया।

 

उन्होंने कहा कि जल शक्ति स्कीम के अंतर्गत बनने वाले इस टयूबवेल के तैयार होने पर इलाके के लोगों को पेश आ रही पीने के पानी की समस्या हल हो जाएगी। डीडीसी सदस्य अवतार सिंह ने भी कहा कि कंडी के इस क्षेत्र में पेयजल की अनुपलब्धता शुरू से ही एक गंभीर समस्या रही है जिसे हल करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को पीने का साफ पानी मिल सके। लोगों ने भी टयूबवेल का काम शुरू होने पर प्रसन्नता जताई और जिला परिषद सदस्य व विभाग का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष गिरधारी लाल, दीपक वर्मा कुलदीप सिंह, अमर चंद शर्मा आदि भी उपस्थित थे। 

Monika Jamwal

Advertising