मानसून सत्र से पहले किसानों काे मनाने की कोशिश, दिल्ली पुलिस के अधिकारी करेंगे मुलाकात

Sunday, Jul 18, 2021 - 11:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर मानसून सत्र के दौरान संसद के सामने किसानों द्वारा प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन से पहले आज दिल्ली पुलिस के अधिकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे।

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर ED का शिकंजा, पुश्तैनी मकान समेत पर तीन घरों पर मारी रेड
 

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा  कि मानसून सत्र के दौरान प्रतिदिन करीब 200 किसान संसद के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, किसान नेताओं ने यह साफ नहीं किया है कि उन्हें संसद के बाहर प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है या नहीं?

घर, सड़क और रेलवे ट्रैक पर पानी ही पानी,  आसमान से बरसी 'आफत' को झेल रही मायानगरी(Pics)
 

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसानों के प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन से पहले रविवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक होगी। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने की पेशकश की जाएगी।
 

vasudha

Advertising