भारतीयों को रिझाने के लिए ट्रंप ने जारी किया VIDEO, पीएम मोदी भी शामिल

Sunday, Aug 23, 2020 - 02:50 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय-अमेरिकियों को लुभाने के लिए खास वीडियो शेयर किया है। ट्रंप के शेयर किए गए वीडियो में भारतीयों को रिझाने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल किया गया है। ट्रंप ने पीएम मोदी के howdy modi और नमस्ते trump के क्लिप भी वीडियो में शामिल किए हैं। howdy modi की क्लिप तक की है जब पीएम मोदी ने अमेरिका में भारतीयों को संबोधित किया था वहीं नमस्ते trump के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवान्का और दामाद जैरेड कुशनेर के साथ अहमदाबाद आए थे।

 

अहमदाबाद में ट्रंप ने बहुत विशाल रैली को संबोधित किया था। वीडियो जारी करते हुए ट्रंप ​विक्ट्री फाइनेंस कमेटी की अध्यक्ष किंबरले गिलफोयले ने लिखा कि अमेरिका, भारत के साथ रिश्तों का लुत्फ उठाता है। हमें भारतीय-अमेरिकियों का विशाल समर्थन मिल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी इस कमर्शियल वीडियो को रीट्वीट किया और कुछ ही घंटों में यह सोशल मीडिया पर वायरल ​हो गया। 107 सेकेंड के वीडियो को 'चार साल और' का शीर्षक दिया गया है। वीडियो में पीएम मोदी और ट्रंप की खास दोस्ती की झलक दिखाई गई है।

Seema Sharma

Advertising