Thank you my friend...डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी को फोन पर किया बर्थडे विश, जानिए जवाब में क्या बोले प्रधानमंत्री?

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर गर्मजोशी से बधाई दी। यह सिर्फ एक औपचारिक शुभकामना नहीं थी, बल्कि दोनों नेताओं के बीच हुई लंबी बातचीत को मौजूदा भारत-अमेरिका संबंधों में जमी बर्फ पिघलने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

यह बातचीत उस समय हुई है जब दोनों देशों के बीच टैरिफ और व्यापारिक तनाव के चलते रिश्तों में कुछ ठहराव देखने को मिल रहा था। ऐसे समय में ट्रंप का फोन कॉल और दोनों नेताओं की सकारात्मक चर्चा को नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

पीएम मोदी ने जताया आभार, वैश्विक साझेदारी पर जताई प्रतिबद्धता

बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप को धन्यवाद देते हुए लिखा: "थैंक्यू मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप। मेरे 75वें जन्मदिन पर दी गई आपकी शुभकामनाओं और गर्मजोशी के लिए आभार। आपकी ही तरह मैं भी भारत-अमेरिका की व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।"

व्यापार वार्ता के बीच ट्रंप का फोन कॉल – क्या संकेत हैं?

यह फोन कॉल ऐसे समय आया है जब अमेरिका की एक व्यापार वार्ता टीम भारत में मौजूद है और दोनों देशों के बीच आठ घंटे से अधिक चली गहन बातचीत के बाद सकारात्मक संकेत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, कई अहम मुद्दों पर सहमति बनती दिख रही है, जिनमें कृषि उत्पादों पर टैक्स, मेडिकल डिवाइसेज़ पर शुल्क, और ई-कॉमर्स नियम शामिल हैं।

ट्रंप का फोन कॉल ऐसे समय पर आना यह भी दर्शाता है कि शीर्ष स्तर पर इस वार्ता को राजनीतिक समर्थन हासिल है और लंबे समय से रुके हुए भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (bilateral trade deal) पर जल्द प्रगति संभव है।

एक हफ्ते पहले ही मिले थे संकेत

इस हफ्ते की शुरुआत में ही दोनों देशों की ओर से संकेत मिल चुके थे कि वे अब व्यापारिक गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में गंभीर हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट Truth Social पर लिखा था कि: "मुझे खुशी है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बाधाओं को हटाने पर बातचीत फिर से शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे मित्र हैं और मैं आने वाले हफ्तों में उनसे बात करने को लेकर उत्साहित हूं।"

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भी सार्वजनिक तौर पर कहा था कि भारत जल्द से जल्द व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए प्रतिबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News