ट्रक यूनियन चुनावों को लेकर दो गुट हुए आमने सामने, फिलहाल टाला चुनाव

Wednesday, May 22, 2019 - 06:12 PM (IST)

  कठुआ : ट्रक यूनियन में चुनावों को लेकर दो गुट आमने सामने आ गए हैं। गत दिनों यहां कुछ आपरेटरों ने जिला प्रशासन से मुलाकात करते हुए उनके द्वारा घोषित किए गए चुनावों के चलते सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी। वहीं, यूनियन के प्रधान रंजीत सिंह ने भी पत्रकारवार्ता करते हुए दूसरे गुट के लोगों द्वारा चुनाव की घोषणा को असंवैधानिक बताया है। पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए ट्रक यूनियन के प्रधान रंजीत सिंह ने कहा कि चुनाव वे भी करवाना चाहते हैं जिसमें हर किसी को वोट डालने का हक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अपनी मर्जी से चुनाव घोषित कर दिया और प्रशासन से सुरक्षा मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक वोटर लिस्ट नहीं बन पाई है। ऐसे में उन लोगों के पास कौन सी वोटर लिस्ट है, इसके बारे में किसी को पता नहीं है। दूसरे पक्ष के लोगों ने यूनियन के पदाधिकारियों से चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी कई वोटर गाडिय़ां लेकर बाहर गए हुए हैं। जिन्हें भी वोट डालने का हक है। उन्होंने कहा कि वे मौजूदा प्रधान हैं और उनकी कमेटी अभी पक्ष में नहीं है इसके लिए वे तमाम वोटर लिस्ट सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करना चाहते हैं जिसके बाद ही चुनाव लोकतांत्रिक ढंग से करवाएं जाएंगे। फिलहाल यूनियन में किसी तरह का चुनाव नहीं होगा। वे प्रशासन को कहना चाहते हैं कि चुनाव बेहतरीन ढंग से करवाया जाए। उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है, वे आगे चुनाव नहीं लड़ेंगे। परंतु चुनाव बेहतरीन ढंग से हों, इसके लिए  उनकी पूरी टीम प्रयास करेगी। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising