मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा ट्रक आपरेटरों का संघर्ष, हाइवे पर विरोध प्रदर्शन जारी

Friday, Jul 27, 2018 - 07:06 PM (IST)

कठुआ : ट्रक आपरेटरों का विरोध लगातार आठवेें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। आपरेटरोंं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। हाइवे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे आपरेटरों ने हाइवे से निकलने वाले ट्रकों को रुकवाने के साथ ही उनसे इस संघर्र्ष को सफल बनाने की अपील की गई। ट्रक यूनियन के रंजीत सिंह ने कहा कि पंद्रह सौ से ज्यादा ट्रक कठुआ यूनियन में ही खड़ा है। यहां के आपरेटर भी अपना कामकाज ठप्प रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि अन्य आपरेटरों को भी समझना चाहिए और ट्रकों की इस हड़ताल को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी मांगे पूरी तरह से जायज हैं और जब तक  उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता, वे अपने संघर्ष से चूकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि डीजल के दामों में कमी करनी चाहिए!


, हाइवे टोल बरियर मुक्त किया जाए, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के मूल्यों में कमी की जाए, जी.एस.टी. की औपचारिकताओं के कारण आपरेटरों को होने वाले परेशानी से मुक्त किया जाए, इन्हीं तमाम मांगों पर सरकार गौर करे नहीं तो आपरेटरों का जारी संघर्ष झेलने को तैयार रहे। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, जोगेंद्र मिश्रा सहित अन्य भी मौजूद रहे। 

Monika Jamwal

Advertising