कम नंबर आने से परेशान 10वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, रिजल्ट आने के बाद से था लापता

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 03:19 PM (IST)

राजस्थान : राजस्थान के बीकानेर जिले में 15 साल के एक छात्र ने नहर में कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि राजस्थान बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित किए। इसमें वाहिद की द्वितीय श्रेणी आई और तब से वह अवसाद में था। वह बुधवार को परिणाम आने के बाद वह लापता हो गया था।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, तलाश कर रहे परिजनों को बृहस्पतिवार को मोखमपुरा गांव में इंदिरा गांधी नहर के पास उसकी चप्पल दिखीं। तलाशी अभियान चलाया गया और रात में नहर से शव बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि उम्मीद से कम रिजल्ट आने के कारण वाहिद ने यह कदम उठाया। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News