आने वाले साल बैंकों के लिए मुश्किल भरे, एनपीए से आगे बढ़कर सोचने की जरूरत

Monday, Jun 11, 2018 - 10:30 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि आने वाले वर्ष बैंकों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे और बैंकों को डूबे कर्ज की समस्या से आगे बढ़कर धोखाधड़ी , साइबर सुरक्षा और कारोबारी प्रशासन जैसे अन्य दिक्कतों पर ध्यान देना चाहिए। बैंक ने 2017-18 की अपनी वाॢषक रिपोर्ट में कहा कि परिचालन माहौल जटील हो रहा है।

एसबीआई ने कहा कि फंसी परिसंपत्तियों की समाधान प्रक्रिया संतोषजनक रूप से आगे बढ़ रही है और इसके नतीजे लाभ एंव घाटे में दिखने में कुछ और समय लगेगा। उन्होंने कहा कि इस काम में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि नए कानून को परिपक्व होने में कुछ समय लग रहा है। बैंक ने कहा कि आगामी वर्ष पूरे बैंकिंग क्षेत्र के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा। बैंकों के ढांचागत बदलाव को एनपीए समाधान से आगे बढ़कर देखा जाना चाहिए और धोखाधड़ी , मानव संसाधन , साइबर सुरक्षा जैसे मुद्दों मुद्दों पर गौर किया जाना चाहिए।
 

21 में से 19 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 2017-18 में कुल मिला कर 85,370 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ। सबसे ज्यादा घाटा घोटाले की मार झेल रहे पंजाब नेशनल बैंक (करीब 12,283 करोड़ रुपए) को हुआ। सिर्फ दो बैंकों इंडियन बैंक और विजया बैंक ने मुनाफा दर्ज किया। एसबीआई ने कहा कि पिछले चार वर्षों में नीतिगत पहलों में तेजी देखी गई। साथ ही सभी क्षेत्रों में संचरनात्मक बदलाव देखे गए। बैंकों के इन परिवर्तनों से अछूते रहने की संभावना है।
 

एसबीआई ने रिपोर्ट में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी निवेश बैंकों के लिए एक अवसर होगा और यह उनपर निर्भर होगा कि वह किस तरह अवसर का लाभ उठाते हैं और इसका इस्तेमाल इन समस्याओं को दूर करने में प्रौद्योगिकी तैनात करने में किया जा सकेगा। बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि शुद्ध लाभ के लिहाज से 2017-18 मुश्किल भरा वर्ष रहा। इसके पीछे प्रमुख कारक डूबे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़ाने , सरकारी प्रतिभूतियों में बाजार घाटा , कर्मचारियों का वेतन है।       

Punjab Kesari

Advertising