सीएम विप्लव देव बोले, त्रिपुरा को देश का 100 प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला राज्य बनाएंगे

Friday, Jun 11, 2021 - 08:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क- मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार त्रिपुरा को सौ प्रतिशत टीकाकरण वाला देश का पहला राज्य बनाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा, 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका देने वाला देश का पहला राज्य पहले ही बन चुका है और यह सरकार द्वारा बड़े स्तर पर चलाए गए जागरूकता अभियान और लोगों के टीकाकरण के प्रति सजग होने के चलते संभव हो सका।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्वीट किया था कि त्रिपुरा में 45 वर्ष से अधिक आयु के 92 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और इस मामले में यह भारत का पहला राज्य बन गया है।

देव ने अगरतला में त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा, “अब हमारा लक्ष्य त्रिपुरा को सौ प्रतिशत टीकाकरण वाला देश का पहला राज्य बनाना है। हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्रिपुरा सरकार ने कोविड-19 रोधी टीका लगाने के लिए 34 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।

rajesh kumar

Advertising