त्रिपुरा हाईकोर्ट  ने चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

Saturday, May 18, 2019 - 07:30 PM (IST)

अगरतला: त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने पश्चिमी त्रिपुरा संसदीय सीट पर दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग करने वाली रिट याचिका के संबंध में चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। यह रिट याचिका उच्चतम न्यायालय की सलाह पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार शंकर प्रसाद दत्ता ने दायर की थी।

दत्ता ने 11 अप्रैल को पश्चिमी त्रिपुरा संसदीय सीट पर हुए मतदान में बड़े पैमाने पर अनियमितता और धांधली का हवाला देते हुए इस मामले में अदालत से हस्तक्षेप की मांग की थी। माकपा नेता दत्ता ने इस मामले में दो दिन पहले ही उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी।

दत्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अरिंदम लोढ़ा ने चुनाव आयोग को एक कारण बताओ नोटिस जारी कर इस मामले में 20 मई तक जवाब मांगा है। चुनाव आयोग की ओर से अदालत में पेश हुए शक्तिमॉय चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने याचिका पढ़ी नहीं है और आयोग जल्द ही रिट याचिका का जवाब देगा। अदालत ने आयोग के पक्षकार की मांग को स्वीकार करते हुए मामले की अगली सुनवाई 21 मई को तय की है।

shukdev

Advertising