त्रिपुरा में रिकॉर्ड 74 फीसदी मतदान, 307 प्रत्याशियों के भाग्य EVM में कैद

Sunday, Feb 18, 2018 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्ली: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 74 फीसद मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनाव के 91.82 फीसद मतदान से 17 फीसद कम है। विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 59 पर मतदान हुआ।

चारिलाम विधानसभा क्षेत्र में पिछले हफ्ते माकपा उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब वर्मा की मौत हो जाने के कारण मतदान नहीं हो पाया। इस निर्वाचन क्षेत्र में 12 मार्च को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार राज्य में 74 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला।

भाजपा इस पूर्वोत्तर राज्य में वाम शासन का 25 साल पुराना गढ़ ढाहने की जी-तोड़ कोशिश में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जैसे पार्टी के दिग्गज खुद ही इस अभियान के अगुवा हैं। भाजपा ने 51 सीटों पर उम्मीदवार उतार रखे हैं। उसने इंडिजिनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) से चुनावपूर्व गठबंधन किया था। बाकी नौ सीटों पर वामविरोधी आईपीएफटी ने अपने उम्मीदवार उतार रखे हैं।

Advertising