Triple Talaq Bill: सोशल मीडिया यूजर्स बोले , 'मोदी है तो मुमकिन है'

Tuesday, Jul 30, 2019 - 11:55 PM (IST)

नई दिल्ली: तीन तलाक अब देश में अपराध हो गया है। लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पास हो गया है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद इस बिल पर कानून बनना तय है। एक ओर जहां देशभर में मुस्लिम महिलाएं खुशी मना रही हैं,वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बड़ी संख्या में यूजर्स मोदी सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं और कह रहे हैं कि मान गए, मोदी है तो मुमकिन है। पढ़िए चुनिंंदा प्रतिक्रियाएं -

टि्वटर यूजर सोहन सिंह नेगी @SohanSinghNeg10 ने एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, "ओवैसी जी आपकी नजर में शादी एक कान्ट्रैक्ट है, लेकिन हमारी नजर में मुसलमानों की शादी भी एक अटूट व पवित्र रिश्ता है। इसलिए हमारी नजर में आपकी मां बहन भी हमारी मां बहन है, लेकिन खेद है कि आप इस रिश्ते को खरीद फरोख्त का समझते हैं।" 


राजेश राणा नाम के यूजर ने ट्वीट किया - मुस्लिम महिलाओं की भारत के लोकतंत्र में बड़ी जीत। मुल्लाओं के बनाए ट्रिपल तलाक़ से निजात। बहुत सी मुस्लिम महिलाओं ने ट्रिपल तलाक के खिलाफ जबरदस्त लड़ाई लड़ी उन सबको इस जीत की शुभकामनाएं।


एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि मुस्लिम बहनों के लिए तो आज ही ईद और आज ही 15 अगस्त है। 



कुणाल नाम के यूजर ने ट्वीट किया कि अब से कुछ सालों बाद जब अगली पीढ़ी ये सब देखेगी तो उन्हें भी पता चलेगा कि समाज मे इनके तरह घटिया नेता भी हुआ करते थे जिन्होंने अपने स्वार्थ के लिए मुसलमानों को हमेशा गुमराह किया।

दीप कुमार सोनकर ने लिखा- ये एक कुप्रथा का अंत है, धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री। ट्रिपल तलाक हो गया, अब ट्रिपल राम मंदिर बनवाओ।


रंजीत गुप्ता नाम के यूजर ने ट्वीट कर कहा कि ऐतिहासिक दिवस और भारत सरकार का सराहनीय कदम, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक धन्यवाद। आज राज्यसभा में #TripleTalaqBill के पास होते ही मुस्लिम महिलाओं को रूढ़िवादी व पुरुष प्रधान मानसिकता से आज़ादी मिली है। इस कानून से महिला सशक्तिकरण को नई दिशा प्राप्त होगी।


सुमित राठी नाम के यूजर ने तो यहां भी 56 इंज का सीना ढ़ूंढ निकाला। 
तीन तलाक का खात्मा.....
आज तारीख है 30-7-19
जोड़ना तो जरा....

shukdev

Advertising