तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी संसद के शीतकालीन सत्र के लिए पार्टी की रणनीति तय करेंगी

Wednesday, Dec 07, 2022 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संसद के शीतकालीन सत्र के वास्ते पार्टी की रणनीति तय करने के लिए बुधवार को यहां पार्टी सांसदों से मुलाकात करेंगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बनर्जी पार्टी के नेताओं को सदन में जनता के हित के मुद्दे उठाने का निर्देश दे सकती हैं। बैठक के दोपहर तीन बजे पार्टी के वरिष्ठ सांसद सौगत राय के आवास पर होने की संभावना है। 

बनर्जी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई जी-20 बैठक में शामिल हुई थीं। वहीं अपने भतीजे एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ मंगलवार को अजमेर शरीफ गईं थीं। संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू हुआ और 29 दिसंबर को सत्र समाप्ति से पहले सत्र में 23 दिन में 17 बैठकें होंगी। 
 

Anil dev

Advertising